When India’s Yuzvendra Chahal claimed his second wicket in Match 4 of the Super Four of 2018 Asia Cup against Pakistan at the Dubai International Stadium, Dubai on Sunday, the wrist spinner became the second fastest Indian spinner to 50 ODI wickets. It took the Haryana bowler just 30 matches to achieve the personal milestone. #Asiacup2018, #Yuzvendrachahal, #INDvsPAK
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। चहल ने मौजूदा एशिया कप सुपर फोर के तीसरे मैच में बड़ा कारनामा किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लेकर वनडे इंटरनेशनल मैचों में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। चहल ने ये उपलब्धि अपने 30वें वनडे मैचों में हासिल की है। आपको बता दें, 28 साल के चहल ने अपना 50वां शिकार पाक के युवा ऑलराउंडर आसिफ अली को बनाया। चहल वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं।